NEWLIVETIMES > Breaking News > Dubai cloud seeding cause rainfall and floods

Dubai cloud seeding cause rainfall and floods

दुबई में इस समय बाढ़ का खतरा मंडराया हुआ है, दुबई और आसपास के शहरों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां पर बारिश करने के लिए क्लाउड सीडिंग की जरूरत पड़ती थी लेकिन इस समय दुबई पूरी तरह से जलमग्न हो गया है चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है दुबई के एयरपोर्ट और सड़कों पर पानी में पानी भरा हुआ है दुबई को सारी फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा है । दुनिया भर में मशहूर शहर दुबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे और शॉपिंग मॉल में पानी भर गया, फिलहाल दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया । दुबई में भारी बरसात के कारण को ग्लोबल वार्मिंग बताया जा रहा है जिन क्षेत्रों में बरसात कम होती है वहां पर दुबई में आर्टिफिशियल तरीके से बारिश कराई जाती है

Dubai cloud seeding cause rainfall and floods

Dubai Rainfall

दुबई में हो रही बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिक भी परेशान है आखिर दुबई में इस तरह की बारिश कहां कैसे क्यों हुई है ‌ भारी बारिश के होने के कारणों को वैज्ञानिक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, फिलहाल अभी तक वैज्ञानिकों का अनुमान है दुबई में क्लाउड सीडिंग की वजह से मौसम में गड़बड़ी आई है और भारी वर्षा का कारण बना है।

Dubai UAE heavy rainfall

दुबई में पिछले 24 घंटे में 160 मिली मीटर बारिश हो गई है दुबई में हर तरफ कर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, दुबई में इस प्राकृतिक आपदा से लोगों को भारी नुकसान हो रहा है लोगों का कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top